Dot Recruitment Job 2024 : संचार मंत्रालय ने अभी-अभी बहुत सारे पदो पर जबरदस्त वैकेंसी निकाली है तो जो भी युवा सरकारी नौकरी के तलाश में तो उनके लिए बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन है इनका आवेदन भी शुरु हो चूका है तो जो भी अभ्यर्थी इसमें नौकरी पाने का मन बना रहे हैं तो नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो कर बहुत ही आसानी के साथ अप्लाई कर सकते हैं ।
संचार मंत्रालय (DOT) Recruitment आयुसीमा
संचार मंत्रालय में जो भी अभ्यर्थी आवेदन कर रहे हैं उनकी अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष होनी चाहिए।
संचार मंत्रालय (DOT) Recruitment इन पदो पर होगी भर्तियां
जूनियर अकाउंटेंट- 9 पद
लोअर डिवीजन क्लर्क- 15 पद
पीएस- 1 पद
स्टेनो- 1 पद
एमटीएस- 1 पद
कुल पदों की संख्या- 27
संचार मंत्रालय (DOT) Recruitment अंतिम तिथि
संचार मंत्रालय में जो भी उमीदवार आवेदन करने का मन बना रहे है वे 21 अक्टूबर है उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
संचार मंत्रालय (DOT) Recruitment सैलरी
संचार मंत्रालय में अलग-अलग पदों पर अलग-अलग सैलरी दी जाएगी जो कुछ इस प्रकार है
जूनियर अकाउंटेंट- लेवल-5 के तहत 29200 रुपये से 92300 रुपये
लोअर डिवीजन क्लर्क- लेवल-2 के जरिए 19900 रुपये से 63200 रुपये
पीएस- लेवल-7 के तहत 44900 रुपये से 142400 रुपये
स्टेनो- लेवल-4 के जरिए 25500 रुपये से 81100 रुपये
एमटीएस- लेवल-1 के तहत 18000 रुपये से 56900 रुपये
संचार मंत्रालय (DOT) Recruitment कौन कर सकता है आवेदन
जो भी उमीदवार इन पदो के लिए आवेदन कर रहे हैं उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए पूरी योग्यता होनी चाहिए।
संचार मंत्रालय (DOT) Recruitment इस प्रकार करे आवेदन
जो भी उम्मीदवार संचार मंत्रालय में आवेदन कर रहे हैं वे आवेदन फार्म को अच्छे से भरकर और उनके संबंधित डॉक्यूमेंट के साथ “संयुक्त संचार लेखा नियंत्रक, संचार लेखा नियंत्रक कार्यालय, महाराष्ट्र और गोवा, बीएसएनएल प्रशासनिक भवन, तीसरी मंजिल, जुहू रोड, सांताक्रूज़ पश्चिम, मुंबई – 400054“ को भेजना होगा.
संचार मंत्रालय (DOT) Recruitment
अंतिम तिथि - 21 अक्टूबर
सैलरी - 142000
संचार मंत्रालय (DOT) Recruitment notification
संचार मंत्रालय (DOT) Recruitment अप्लाई लिंक
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें