APSC steno grade Recruitment आयु सीमा
असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड के पद पर जो भी उम्मीदवार आवेदन कर सकते रहें है उनकी न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 38 वर्ष होनी चाहिए .
APSC steno grade Recruitment भरे जानेवाली रिक्तियां
असम लोक सेवा आयोग (APSC) 36 भरे जानेवाली रिक्तियां है जिसमे स्टेनोग्राफर ग्रेड भाषा अंग्रेजी के लिए 26 रिक्तियां हैं और स्टेनोग्राफर ग्रेड अन्य भाषा के लिए 10 रिक्तियां है ।
APSC steno grade Recruitment अंतिम तिथि
असम लोक सेवा आयोग (APSC) में जो भी उमीदवार आवेदन करने का मन बना रहे है वे 5 अक्टूबर या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
APSC steno grade Recruitment सैलरी
असम लोक सेवा आयोग (APSC) में जो भी उमीदवार अगर सिलेक्शन हो जाता है तो उन्हें मंथली सैलरी के रूप में 22000 से लेकर 97000 तक दिया जाएगा ।
APSC steno grade Recruitment योग्यता
असम लोक सेवा आयोग (APSC) में जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं उनके पास विश्वविद्यालय की डिग्री होनी चाहिए .
APSC steno grade Recruitment कैसे करें आवेदन ?
असम लोक सेवा आयोग (APSC) में जो भी उम्मीद्वार आवेदन कर रहे हैं वह नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो कर आवेदन कर सकते हैं
आधिकारिक वेबसाइट apscrecruitment.in पर जाएं।
नवीनतम भर्ती विज्ञापन टैब पर जाएं।
स्टेनोग्राफर ग्रेड II अधिसूचना लिंक के अंतर्गत यहां आवेदन करें पर क्लिक करें।
अपना विवरण भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें
आवेदन को सुरक्षित रखें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट आउट लें।
APSC steno grade Recruitment 2024
अंतिम तिथि - 5 अक्टूबर
सैलरी - 97000
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें